पटना:राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में बरसात व नाला का पानी स्कूल व लोगों के घरों में घुसा हुआ है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. वहीं दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के गोला रोड गोसाई टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बरसात व नाले का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुसा हुआ है.
पढ़ें- Independence Day: मसौढ़ी के मीरचक गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जलजमाव:पिछले एक सप्ताह से स्कूल में पठन -पाठन ठप पड़ा हुआ है. बारिश व नाली के पानी के कारण स्कूल के कमरे व परिसर में जलजमाव के कारण न तो पढ़ाई हो रही है और न ही बच्चे आ रहे हैं. जिसके कारण स्कूल में शिक्षक आकर केवल अपनी उपस्थिति बना रहे हैं.
"स्कूल में 2 अगस्त से पानी जमा है. लिखित आवेदन भी दिया गया. पानी की निकासी भी की गई थी, लेकिन फिर पानी भर गया. बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. कहां बैठाएंगे?"- सरोज देवी, स्कूल कर्मचारी
रिपोर्ट में रोज बन रहा MDM: साथ ही एमडीएम योजना भी नहीं बन रही है, जबकि रिपोर्ट प्रतिदिन बनने का जा रहा है.स्थानीय लोगों ने बताया कि 32 लाख की लागत से नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए नाला का पिछले साल निर्माण कार्य कराया गया था. उसके बाद भी जल निकासी नहीं हो रही है, जिससे नाला का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुस गया है.
पठन-पाठन कार्य बाधित: स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि पिछले 2 अगस्त से बारिश और नाले का पानी स्कूल के कमरे समेत परिसर में घुसा हुआ है. जिसके कारण स्कूल में पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया है.वहीं स्कूल की रसोइया बताती है कि इसकी शिकायत परिषद के ईओ व मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षद से भी की है.
"परिषद प्रशासन द्वारा जल निकासी करने के बाद भी कमरे व परिसर में जलजमाव बना हुआ है. एमडीएम योजना का अनाज पानी में भींगकर सड़ रहा है. बारिश व नाला का पानी स्कूल में प्रवेश कर गया है."-माधुरी देवी, रसोइया
ईओ ने कही ये बात: स्कूल में चार शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें एक शिक्षक प्रतिनियुक्त पर है और दो शिक्षक जाति गणना कार्य में लगे हुए हैं. नगर परिषद के इओ जगन्नाथ यादव ने बताया कि स्कूल परिसर से जल निकासी के बाद भी पानी रिसाव होकर जलजमाव हो जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही नाला व स्कूल परिसर से जल निकासी कराया जायेगा.