पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव है. राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह ही राजधानी में हुई 2 घंटे की बारिश के बाद गर्दनीबाग का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है. जब भी पटना में बारिश होती है तो यहां यही हाल हो जाता है.
पटना : 2 घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ गर्दनीबाग, सड़कें तालाब में तब्दील - mansoon in patna
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्दनीबाग के पटना हाई स्कूल के पास के सभी रोड पूरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं.
गर्दनीबाग जलमग्न
दरअसल, गर्दनीबाग के पटना हाई स्कूल के पास के सभी रोड (रोड नंबर 17 से लेकर 21 तक) पूरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण है पानी का उचित निकासी नहीं हो पाना. बारिश होती है तो सड़कों पर नाले का पानी निकल आता है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि पानी गंदा भी होता है और पानी से बदबू भी आती है.
जल निकासी की नहीं है व्यवस्था
सभी नाले और चेंबर भरे पड़े हैं, जिस कारण बारिश होने के बाद जल का निकास नहीं हो पाता है और इलाके में जल जमाव हो जाता है. नगर निगम, नगर विकास विभाग और बिहार सरकार के सभी दावे यहां सिफर साबित हो रहे हैं. पटना में ऐसा नजारा कई जगह होता है, जहां बारिश के बाद इलाके में जल जमाव हो जाता है और 1 से 2 दिन पानी निकलने में लग जाते हैं.