पटना(बाढ़):राजधानी पटना को कनेक्ट करने और आवागमन में सुगमता के लिए राजधानी के बाहर से फोर लेन का निर्माण किया गया है. हालांकि, इस फोरलेन में निर्माण कार्य लगातार जारी है. फोर लेन के निर्माण के लिए किसानों की जमीन को सरकार ने अधिग्रहण किया है. हालांकि, सड़क निर्माण के कारण बचीखुची जमीन भी खेती लायक नहीं रह गई है. बेढ़ना गांव के किसान फोरलेन के किनारे खेती करने में असक्षम हो रहे हैं.
निर्माणाधीन बाढ़-मोकामा फोरलेन बेढ़ना गांव के पास से गुजर रही है. इस गांव के कई किसानों की जमीन सड़क निर्माण कार्य में गया है. वहीं, बची-खुची जमीन भी कृषि योग्य नहीं रह गया है. यहां के किसान बताते हैं कि फोरलेन निर्माण के कारण सिर्फ बेढ़ना गांव के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य जमीन जलजमाव के कारण बेकार हो गई है. इस जमीन पर लगने वाला फसल लगातार जलजमाव रहने के कारण बर्बाद हो जाता है. फोरलेन निर्माण के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध है.