बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधान मंडल परिसर में जलजमाव, मानसून सत्र की तैयारियों पर उठे सवाल - Questions raised on preparation due to water logging

पटना में भारी बारिश के चलते बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) परिसर में जलजमाव हो गया है. मानसून सत्र (Monsoon Session) 26 जुलाई से शुरू होना है, ऐसे में सत्र को लेकर की गई तैयारी सवालों के घेरे में है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 18, 2021, 8:12 PM IST

पटना:बिहार विधान मंडल (Bihar Legislature) परिसर में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. मानसून सत्र (Monsoon Session) 26 जुलाई से शुरू होना है और कई दिनों से तैयारी चल रही है. 1 घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण विधानमंडल के पूरे परिसर में जलजमाव ने पूरी तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

विधानमंडल परिसर में जलजमाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया है. अब जब मानसून सत्र शुरू हो रहा है, अगर यही स्थिति रही तो सत्र में भाग लेने आने वाले माननीय और सभी लोगों को इसी जलजमाव से होकर आना पड़ेगा.

देखें रिपोर्ट

विधानसभा परिसर के साथ कई मंत्रियों के आवास और शहर के निचले इलाकों में भी घुटने भर से भी अधिक पानी लगा हुआ है. राजधानी की कई मुख्य सड़कों पर भी बारिश के बाद जलजमाव का नजारा है.

ये भी पढ़ें-2 घंटे की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, खुली जल निकासी के दावों की पोल

वहीं, राजधानी पटना (Patna) में महज कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम (Municipal Corporation) के दावों की भी पोल खोल कर रख दी. पटना के निचले इलाकों में महज आधे घंटे की बारिश में पटना के निचले इलाके जलमग्न (Water Logging) हो गए हैं. हालात यह हैं कि इन इलाकों से अपनी गाड़ियों से गुजर रहे लोगों की गाड़ियां बंद पड़ जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कई घरों में भी इस बारिश का पानी घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details