बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से परेशान हैं अनीसाबाद के लोग, बोले- 'कुछ नहीं कर रही है सरकार'

अनीसाबाद के पुलिस कॉलोनी में अधिकांश पुलिस के अधिकारियों का अपना मकान है. इसके वाबजूद सेक्टर बी और सी में हालात बद से बदतर हैं.

अनीसाबाद में जलजमाव

By

Published : Oct 7, 2019, 4:59 PM IST

पटना:बारिश बंद होने के 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी राजधानी के अनीसाबाद में जलजमाव जस का तस है. अनीसाबाद के पुलिस कॉलोनी का जीवन बुरी तरह बाधित है. जलजमाव के कारण लोगों को अभी भी फजीहत झेलनी पड़ रही है. जिस कारण लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

गौरतलब है कि अनीसाबाद के पुलिस कॉलोनी में अधिकांश पुलिस के अधिकारियों का अपना मकान है. इसके वाबजूद सेक्टर बी और सी में हालात बद से बदतर हैं. कई बार शिकायत के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि सरकार कुछ नहीं कर रही है.

देखें अनीसाबाद का हाल

शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
मोहल्लेवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से जलनिकासी की गुहार लगाई है. यहां तक की स्थानीय विधायक से भी शिकायत की गई. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला. दिनों-दिन पानी घटने के बजाए बढ़ रहा है.

इलाके में डेंगू का खतरा
जलजमाव के कारण कई तरह की संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है. डेंगू के मच्छर बढ़ रहे हैं. जब इसको लेकर नगर निगम में शिकायत की गई तो उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर की जगह चूने का छिड़काव कर काम चला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details