पटना: राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में बारिश के कारण शीशम पेड़ गिरने से कई अधिवक्ताओं के झोपड़ीनुमा कार्यालय ध्वस्त हो गए हैं. वहीं कार्यालय में रखे कागजात पानी में गिरकर बर्बाद हो गए. अच्छी बात यह रही कि पेड़ गिरने से किसी अधिवक्ता को कोई नुकसान नहीं हुआ. भारी बारिश और पेड़ गिरने के कारण कार्यालय परिसर में पानी भरा हुआ है. गुहार लगाने के बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.
अधिवक्ताओं के डूबे आशियाने
कोरोना काल में अनुमंडल मुख्यालय खुलने के बाद मुवक्किलों का काफी संख्या में आना-जाना शुरू हो चुका है. एसडीएम से लेकर जज तक रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. लेकिन जलभराव की समस्या का निदान दिलाने वाला कोई भी नहीं है. अधिवक्ताओं के कार्यालय में बारिश और शीशम के पेड़ गिरने से वकीलों के पास खुद बैठने की जगह नहीं है. अधिवक्ता अनुमंडल प्रशासन से मिलकर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की. लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ. प्रतिदिन बारिश होने से समस्या और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.