बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर में घुसा पानी, अधिवक्ताओं के डूबे आशियाने - एएसडीएम राकेश कुमार

लगातार बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर के कुछ हिस्सों में भी पानी भरा हुआ है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है.

ADHIWKTA
ADHIWKTA

By

Published : Sep 27, 2020, 5:23 PM IST

पटना: राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में बारिश के कारण शीशम पेड़ गिरने से कई अधिवक्ताओं के झोपड़ीनुमा कार्यालय ध्वस्त हो गए हैं. वहीं कार्यालय में रखे कागजात पानी में गिरकर बर्बाद हो गए. अच्छी बात यह रही कि पेड़ गिरने से किसी अधिवक्ता को कोई नुकसान नहीं हुआ. भारी बारिश और पेड़ गिरने के कारण कार्यालय परिसर में पानी भरा हुआ है. गुहार लगाने के बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.

अधिवक्ताओं के डूबे आशियाने
कोरोना काल में अनुमंडल मुख्यालय खुलने के बाद मुवक्किलों का काफी संख्या में आना-जाना शुरू हो चुका है. एसडीएम से लेकर जज तक रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. लेकिन जलभराव की समस्या का निदान दिलाने वाला कोई भी नहीं है. अधिवक्ताओं के कार्यालय में बारिश और शीशम के पेड़ गिरने से वकीलों के पास खुद बैठने की जगह नहीं है. अधिवक्ता अनुमंडल प्रशासन से मिलकर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की. लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ. प्रतिदिन बारिश होने से समस्या और ज्यादा बढ़ता जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी
अधिवक्ता भोला शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से बरसात में पानी भर जाने के बाद भी यहां काम कर रहे हैं. सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ताओं को बदबू के बीच बैठने मजूबरी है.

जलजमाव के कारण बढ़ी परेशानी
4 सितम्बर को ईटीवी भारत ने जलजमाव से अधिवक्ताओं की परेशानी की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें एएसडीएम राकेश कुमार ने जल्द पानी निकासी कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन 22 दिन बाद भी समस्याएं दूर नहीं हुई. एएसडीएम अब तक सफाई दे रहे हैं. अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details