पटना:राजधानी से सटा पुनपुन इन दिनों नाले के पानी से झील में तब्दील हो गया है. पुनपुन बाजार पानी में डूबा हुआ है. वहीं, अब नाले के पानी की दुर्गंध से स्थानीय परेशान हैं. इसके साथ ही महामारी फैलने के डर से पुनपुनवासी दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: दो दिनों की बारिश ने खोल दी पोल, पानी में बह गया निगम का दावा
सड़क पर आ रहा नाले का पानी
बताया जा रहा है कि बारिश के समय नाले के पानी की निकास नहीं होने से पानी सड़क पर आ गया है. जिससे अब लोगों का जीना मुहाल हो गया है. एक तरफ नाले की पानी से उठ रहा दुर्गंध और अब घरों के चापाकल में भी दुर्गंध आने लगी है. पुनपुन वासियों की मानें तो यह सिर्फ आज का किस्सा नहीं है बल्कि वर्षों से यहां जलजमाव सिरदर्द बना है. प्रशासन से गुहार लगाते थक गए हैं. इसके बावजूद अभी तक पुनपुन में जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सका है.
झील में तब्दील हुआ मुख्य मार्ग
बता दें कि पुनपुन में सरकार की कई योजनाएं काम कर रही हैं. वहीं, शहर का हाल देखिए जहां पर नाले का पानी मुख्य शहर के मुख्य मार्ग पर झील में तब्दील हो गया है. जिसे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इस मामले में पुनपुन के प्रखंड विकास अधिकारी ने कहा कि नाले के पानी का निकास नहीं होने से नाले का पानी सड़क पर आ रहा है.