पटनाःचक्रवाती तूफान यास(Yaas Cyclone) के प्रभाव के कारण राजधानी पटना (PATNA)में लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में जलजलाव की स्थिति बन गई है. कंकड़बाग स्थित जय प्रभा अस्पताल (Jai Prabha Hospital) में बारिश का पानी घुस गया है. अस्पताल में घुटने भर पानी जमा होने के कारण यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को काफी समस्याएं हो रही हैं.
इसे भी पढ़ेंःYaas Cyclone In Bihar: एक क्लिक में जानें बिहार में यास चक्रवात पर पूरी जानकारी
पानी निकालने की कवायद शुरू
अस्पताल में जलजमाव होने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक ओर जहां मरीजों, उनके परिजनों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को असुविधा हो रही है. वहीं, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि 3 घंटे के भीतर पानी निकाल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान का असर, कई जिलों में झमाझम बारिश, दरभंगा में एक की मौत
जय प्रभा अस्पताल को बनाया गया है कोविड अस्पताल
बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जय प्रभा अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. हालांकि संक्रमण दर में कमी आने कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या कम हुई है.
दावा हुआ फेल
2019 की तरह राजधानी पटना में जलजमाव नहीं होगा, पटना नगर निगम ने यह दावा किया था. लेकिन यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने पटना को एक बार फिर पानी-पानी कर दिया. हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
घुटने भर जमा हुआ पानी
लगातार हो रही बारिश की वजह से कंकड़बाग स्थित जयप्रभा अस्पताल में घुटने भर पानी जमा हो गया है. मजबूरन स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में घुटने भर पानी में ही बैठे हुए हैं. महिला स्वास्थ्यकर्मी हो या पुरुष स्वास्थ्यकर्मी वह लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हैं.