पटना:बिहार में चक्रवाती तूफान यास की वजह से झमाझम बारिश हो रही है. जलजमाव के कारण पटना शहर की स्थिति नारकीय हो गई. कोरोनावायरस के संक्रमण काल में राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) सहित राज्य के कई अस्पतालों में भी पानी घुस गया है. मरीजों का भी इलाज प्रभावित हुआ है.
पटना नगर निगम के सभी वार्ड अशोक राजपथ, गुरुगोविंद सिंह, सुरदर्शन पथ सहित कई घर बारिश के पानी से जलमग्न है. पटनासिटी के गुलजारबाग स्टेशन रोड पर जलजमाव होने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है. सड़क किनारे दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है.
बारिश से लोग परेशान
बारिश की वजह से पटना के कंकड़बाग इलाका, चिरैयाटांड़ पुल, राजेंद्र नगर और कदमकुंआ इलाका सहित विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़क पर नाले का पानी भरता नजर आ रहा है. कई इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढें:YAAS का असर: एक दिन की बारिश में पटना के कई इलाके जलमग्न
रुक-रुक कर हो रही है बारिश
हालांकि शहर में जिन-जिन इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी है. उन इलाकों में जल निकासी को लेकर निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. लगातार निगम कर्मी पानी निकालने में लगे हुए हैं. निगम कर्मियों का कहना है कि यदि बारिश नहीं हुई, तो दो से 3 घंटों के अंदर पानी निकाल दिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से हुए जलजमाव से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन और कितना अलर्ट मोड में रहता है.