बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंधी तूफान के साथ बेमौसम बरसात, पटना में जलजमाव के बाद कई इलाकों में बिजली कटी

पटना में कई जगह जलजमाव के साथ पेड़ गिरने के कारण बिजली भी बाधित हो गई है. वहीं, बेमौसम बारिश ने किसानों के सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

patna
patna

By

Published : May 1, 2020, 5:29 PM IST

पटना:लॉक डाउन की वजह से सड़कों पर गाड़ियों का आवाजाही बंद है. सुनसान पड़ी सड़कों पर जरुरी वाहनों का ही परिचाल हो रहा है. ऐसे में राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाको में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश से अचानक मौसम सुहाना हो गया है. वहीं कई इलाके में तेज तूफान के साथ हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पटना में हुई बारिश के कुछ घंटों में ही राजधानी के कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. तेज आंधी-तूफान के कारण पेड़ सड़कों पर गिर गए है. वहीं, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है. सुबह में अच्छी खासी धूप निकली लेकिन अचानक ही आधे घंटे में मौसम ने ऐसी करवट ली कि पूरा आसमान काले बादलों से घिर गया. तेज आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई.

तेज आंधी में गिरी पेड़ की टहनियां

बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी

इस बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई है. इस आंधी बारिश से किसानों की बची उम्मीदें भी अब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. क्योंकि खेतों में लगी उनकी फसल अब पूरी तरह से नष्ट हो गई है. लॉक डाउन के कारण रबी फसलों की कटाई में काफी देर हो गई. वहीं, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसान पहले ही बेहाल हैं. ऐसे में आज की बारिश ने किसानें की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

बारिश के बाद पटना में जल जमाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details