पटना:राजधानी में झमाझम बारिश ने सरकार और पटना नगर निगम दोनों की परेशानी बढ़ा दी है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राजधानी में जलजमाव से निपटने के लिये पूरा विभाग अलर्ट है. सीएम ने दो-दो बार सम्प हाउस का निरीक्षण किया था. जलजमाव ना हो, इसके लिए कई टिप्स भी दिये थे. लेकिन बारिश के आगे सब बेकार हो गई और राजधानी पूरी तरह जलमग्न हो गई है.
पटना: बारिश के बाद जलमग्न हुई राजधानी, कई इलाके झील में तब्दील - पटना सिटी में जलजमाव
पटना सिटी में बारिश के बाद कई इलाके झील में तब्दील हो गए हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान कई वाहन पानी में डूबे हुए नजर आये.
सड़कों पर जलजमाव की स्थिति
बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है. वहीं पटना की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जलजमाव के कारण पटना सिटी चौक, शिकापुर समेत कई इलाके की सड़कें पूरी तरह झील में तब्दील हो गई है. पर्यटक स्थल मंगल तालाब की सड़कों पर जलजमाव हो जाने से सड़क और तालाब बराबर हो गए हैं.
नगर निगम की खुली पोल
बारिश के पानी में चल रहे कई वाहन डूबते नजर आये. एक तरफ जहां पटना सिटी में कोरोना का कहर है. वहीं दूसरी ओर बारिश से जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वहीं इस बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.