बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोसी, गंडक समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर - गंगा का जलस्तर

प्रदेश की अधिकांश नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, गंगा हर जगह अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. जानें अलग-अलग नदियों का हाल...

water
water

By

Published : Jul 7, 2021, 11:07 PM IST

पटना:बिहार में हुई लगातार बारिश (Rain In Bihar) के कारण बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर है. राज्य के कई जिलों में पिछले कई दिनों से बाढ़(Flood) जैसे हालात हैं. इस बीच केन्द्रीय जल आयोग (Central Water Comission) ने प्रमुख नदियों के जलस्तर का रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

यह भी पढ़ें -Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के रीवा घाट में गंडक नदी का जलस्तर 09 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 31 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 22 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.

केन्द्रीय जल आयोग के द्वारा जारी अपडेट

पूर्वी चंपारण जिले के लालबेगिया घाट में बूढ़ी गंडक का जलस्तर 100 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 05 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 106 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 58 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर नीचे है.

अधवारा समूह की नदी का जलस्तर कमतौल में खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 181 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. खगड़िया जिले में कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 12 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.

पूर्णिया जिले के ढेंगरा घाट में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 09 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 26 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. मधुबनी जिले में कमला बलान नदी झंझारपुर में खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 40 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 04 सेंटीमीटर ऊपर है. मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 37 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. बागमती नदी का जल स्तर बेनीबाद में 124 सेंटीमीटर ऊपर है.

परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर है इसके जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. गंगा के जलस्तर अभी सभी जगह खतरे के निशान से नीचे है. लेकिन जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना के प्रमुख गंगा घाटों की स्थिति कुछ इस प्रकार से है.

पटना के गंगा घाट घाट के खतरे का निशान आज का जलस्तर
दीघा घाट 50.45 मीटर 47.04 मीटर
गांधी घाट 48.60 मीटर 47.67 मीटर
हाथीदह 41.76 मीटर 39.76 मीटर

यह भी पढ़ें -

Bettiah News: सोलर पावर प्लांट पर मंडराया कटाव का खतरा, विद्युत आपूर्ति बाधित

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव, आवागमन बाधित

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details