पटना:बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) के सक्रिय होने के कारणलगातार बारिशहो रही है. जिसका असर नदियों के जलस्तर (Water Level Of Rivers) पर पड़ा है. केंद्रीय जल आयोग(Central Water Commission) के अनुसार गंडक नदी(Gandak River) का जलस्तर डुमरिया घाट (Dumaria Ghat) में खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर है. हालांकि, इसके जलस्तर में 24 सेमी की कमी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -Gopalganj Flood: बाढ़ का पानी उतरते ही घर लौटने लगे हैं लोग, लेकिन अभी टला नहीं है खतरा
घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 24 सेंटीमीटर और कमी होने की संभावना है. वहीं, बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 40 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 13 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 77 सेंटीमीटर नीचे है. वही, खगड़िया में खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर नीचे है.