बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, मवेशियों को नाव से सुरक्षित जगह पहुंचा रहे किसान

कलेक्ट्रेट घाट पर कई सीढ़ियां दिखाई देने लगी थीं, लेकिन यह फिर पानी के आगोश में समा गई हैं. यहां पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से बेवजह पानी में ना उतरने की अपील की है.

गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी

By

Published : Sep 16, 2019, 8:03 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. कुछ दिन पहले आई बाढ़ के कारण बढ़ा जलस्तर घटने लगा था लेकिन एक बार फिर सोन नदी में आई बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ गया है.

मवेशियों को नाव से पहुंचा रहे सुरक्षित स्थानों पर
कलेक्ट्रेट घाट पर कई सीढ़ियां दिखाई देने लगी थीं, लेकिन यह फिर पानी के आगोश में समा गई हैं. यहां पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से बेवजह पानी में ना उतरने की अपील की है. जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण दियारा के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे किसान अपने मवेशियों और सामानों को नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.

गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी

किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी
एक ओर जहां लोग घाटों पर बढ़े पानी का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दियारा के किसानों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

घाट पर मौजूद लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details