बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डराने लगी नदियां: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा - Flood in Bihar

कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से एक बार फिर बिहार में बाढ़ (flood in bihar) का खतरा महसूस किया जाने लगा है. नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण कोसी, बागमती और कमला बलान नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थान पर ऊपर बह रहा है. महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा (Mahananda breaks record of 54 years in Taiyabpur) है. पढ़ें पूरी खबर...

डराने लगी नदियां
डराने लगी नदियां

By

Published : Jun 30, 2022, 7:27 AM IST

पटना: बिहार में इस बार जून महीने से ही लोग बाढ़ (Flood in Bihar) का सामना कर रहे हैं. उत्तर बिहार में जून के महीने में अधिकांश नदियां उफान पर थीं. इसके कारण एक दर्जन जिले में बाढ़ से लोग परेशान रहे. बाद में गंगा नदी (Ganga River) उफान के कारण कई जिलों के लोग प्रभावित हुए. अभी भी बिहार की अधिकांश नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बिहार के अधिकांशनदियों का जलस्तर (Water Level of Rivers) बढ़ने लगा है. कमला बलान, कोसी, महानंदा कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है तो वहीं गंडक नदी का जलस्तर कई स्थानों पर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: डराने लगी नदियां: खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं कोसी, बागमती और कमला बलान

महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा: बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.कमला बलान मधुबनी जिले के जयनगर में 45 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. कोसी नदी सुपौल जिले के बसुआ में खतरे के निशान से 104 सेंटीमीटर ऊपर है. महानंदा नदी पूर्णिया जिले के ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर है. महानंदा नदी किशनगंज जिले के तैयबपुर में 126 सेंटीमीटर ऊपर है. तैयबपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 1968 में उच्चतम 67. 22 मीटर मापा गया था. आज उससे भी अधिक 4 सेंटीमीटर ऊपर था.

ये भी पढ़ें:कोसी का कहर: लाल पानी आने से तटबंध के भीतर कटाव तेज, 41 घर नदी में विलीन, देखें VIDEO

डराने लगी नदियां:वहीं परमान नदी अररिया जिले के अररिया में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 50 मिली मीटर से ऊपर कई स्थानों पर बारिश हुई है. चनपटिया में 94 मिलीमीटर बारिश हुई है. ढेंग ब्रिज में 148 मिलीमीटर, झंझारपुर में 56 मिलीमीटर, झावा में 50 मिलीमीटर, बसुआ में 119 मिलीमीटर, तैयबपुर में 145 मिलीमीटर, बीरपुर में 234 मिलीमीटर और सौलीघाट में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बढ़ने लगा बागमती नदी का जलस्तर, कटरा और औराई में सहमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details