पटना :बिहार में फिर से नदियां डराने लगी हैं. लोगों के मन में फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है. बिहार में नदियों का जलस्तर(water level of rivers in bihar) बढ़ रहा है. नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण कोसी, बागमती, कमला बलान सहित कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं अन्य नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है. जयनगर में भी कमला बलान का जलस्तर 3 सेंटीमीटर ऊपर है और इसमें वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:कोसी का कहर: लाल पानी आने से तटबंध के भीतर कटाव तेज, 41 घर नदी में विलीन, देखें VIDEO
नदियां खतरे के निशान से ऊपर: केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के मुताबिक कोसी नदी का जलस्तर सुपौल जिले के बसुआ में खतरे के निशान से 59 सेंटीमीटर ऊपर है. मुजफ्फरपुर जिले के बेनिबाग में बागमती नदी का जलस्तर 51 सेंटीमीटर ऊपर है इस के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. पूर्णिया जिले के ढींगरा घाट में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके अलावा सभी नदियों का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है.