पटनाः बिहार में कई नदियां उफान पर है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों के घर डूब गए हैं. जिससे स्थानीय काफी परेशान हैं. वहीं दानापुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और गंगा का पानी दियारा के कुछ इलाकों में घुस गया है. साथ ही बाढ़ का पानी लोगों के दरवाजे तक पहुंचने लगा है. जिससे लोग बाढ़ के खतरे से डर गए हैं.
दानापुर में गंगा का बढ़ रहा जलस्तर, दियारा के 7 पंचायतों को सता रहा बाढ़ का डर - bihar news
गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा के 7 पंचायतों को बाढ़ का डर सताने लगा है. दियारा निवासी के लोगों को अब नाव की सवारी करने में भी डर लगता है.
बाढ़ का कहर
गंगा का लगातार जलस्तर बढ़ने से दियारा के 7 पंचायतों को बाढ़ का डर सताने लगा है. गंगा पार करने वाले लोग डर-डर के गंगा पार करते हैं. ऐसी स्थिति में दानापुर पीपा घाट के पास लोगों ने बताया कि दियरा की क्या स्थिति है और कई गांव में पानी घुस चुका है. लोगों को सरकारी मदद उन तक नहीं पहुंचने का मलाल है.
दानापुर में बाढ़ का खतरा
दानापुर दियारा के 7 पंचायत में लोगों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और दियारा के लोगों का आने-जाने का मात्र एक साधन नाव है. जिससे दियारा निवासी के लोगों को अब नाव की सवारी करने में डर लगता है और दियारा के लोगों को बाजार करने के लिये दानापुर आना पड़ता हैं. दियरा निवासी दीपू ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए बांध होना चाहिए और पक्का पुल बन जाता तो दियारा के लोगों की समस्या खत्म हो जाती.