पटना: बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) सक्रिय है. पुनपुन नदी (Punpun River) और दरधा नदी (Dardha River) खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. बारिश के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. लगातार हो रही बारिश से पुनपुन, दरधा समेत कई नदियां उफान पर हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने तोड़ दी किसानों की कमर, नहीं बची धान लगाने की हिम्मत
उफान पर नदियां
मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी जलस्तर रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन और दरधा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुनपुन रेल पुल के पास रेड जोन 51.20 मी. है, जहां जलस्तर 50.12 मी. पहुंच चुका है. वहीं श्रीपालपुर में 49.93 मी. जलस्तर आ चुका है. पुनपुन मुसना पर 47.40 मी. में 44.90 मी., गौरीचक सड़क पुल के पास 48.82 मी. पर जलस्तर पहुंच चुका है.
'सभी जगहों पर अलर्ट करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों से अपील किया जा रहा है कि तटवर्ती इलाकों मे एक्टीव मोड में रहें. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया है.'- ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ
प्रशासन ने किया अलर्ट
वहीं बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रशासनिक अलर्ट किया गया है. लोगों से खासकर तटवर्ती इलाकों में ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.