पटना:बिहार में आई बाढ़ के बाद नदियों के जलस्तरमें कमी (Rivers Water Level Decrease) शुरू हो गई है. दरधा समेत कई नदियों के जलस्तर में कमी आई है. दरधा नदी (Dardhaa River) के जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कररुआ नदी के जलस्तर में भी कमी देखने को मिली है. लेकिन निचले इलाके में रहने वाले लोगों पर अभी भी विकट की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:गंगा का जलस्तर बढ़ने से पटना के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों का जीना हुआ दुश्वार
पिछले दो दिनों पहले मसौढ़ी केधनरूआ (Dhanarua) में जल प्रलय (Water Level Of Rivers) का मंजर भयावह हो गया था. धनरूआ में आई बाढ़ के पानी से सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके थे. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी थी. ऐसे में अब राहत की बात सामने आ रही है. दरधा, कररूआ और भुतही नदी में धीरे-धीरे जलस्तर घटने लगा है. पानी का लेवल 4.58 मीटर घट चुका है.