पटना:बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. वहीं, बेतिया, शेखपुरा और गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी, गंडक, बागमती नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से ऊपर है.
5 अक्टूबर को इस प्रकार रहा नदियों का जलस्तर
1. गंगा नदी का जलस्तर साहेबगंज में खतरे के निशान से अब 22 सेंटीमीटर नीचे है. कहलगांव में 43 सेंटीमीटर और फरक्का में भी खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर नीचे है.
2. कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 73 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि कुर्सेला में खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर नीचे है.
3. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में खतरे के निशान से 225 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं, समस्तीपुर में खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि खगड़िया में खतरे के निशान से 06 सेंटीमीटर ऊपर है.
4. बागमती नदी का जलस्तर ढेंग ब्रिज में खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर नीचे है. जबकि रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर है और बेनीबाद में 34 सेंटीमीटर ऊपर है.
5. पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में खतरे के निशान से नीचे है.