बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा में उफान, दियारा इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे लोगों में काफी डर का माहौल है.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि
गंगा के जलस्तर में वृद्धि

By

Published : Aug 6, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 4:48 PM IST

पटना:गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से तेजी से इजाफा हो रहा है. नेपाल से लगातार पानी छोड़ने और प्रदेश भर में रोजाना हो रही रुक-रुक कर बारिश ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर को काफी हद तक बढ़ा दिया है. जिस कारण गंगा उफान पर है.

जलस्तर में वृद्धि होने के कारण दियारा किनारे बसे लोगों में दहशत साफ दिखाई दे रही है. पटना सदर क्षेत्र स्थित नकटा दियरा पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष बारिश के समय पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होता है. बावजूद सरकार और संबंधित विभाग ने अभी तक हमारे क्षेत्र के तटबंध को दुरुस्त नहीं कराया है.

पेश है रिपोर्ट

बाढ़ पर राजनीति तेज
राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार तटबंध को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है, पर हकीकत और है. मौजूदा हालत को देखकर सरकार की कथनी करनी पर साफ अंतर दिखाई दे रहा हैै. उन्होंने सरकार से तुरंत इस दिशा में पहल कर क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जनता की समस्या को दूर करने की मांग दोहराई है.

कुछ भी बोलने से बच रहे अधिकारी
वहीं इस मसले पर पटना सदर के सर्किल ऑफिसर प्रवीण पाण्डेय ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इसके अलावा आपदा प्रबंधन के एडीएम मृत्यंजय कुमार का मोबाइल बन्द मिला. बहरहाल, राजधानी पटना के क्षेत्र में पड़ने वाला यह पंचायत सरकार की सभी दावा का पोल खोलने के लिए काफी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details