बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, बाढ़ की आशंका से सहमे दियारावासी

बिहार में गंगा नदी का जलस्तर में हो रही वृद्धि से दानापुर दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है. सात पंचायत की लगभग 50 हजार की आबादी गंगा नदी में नाव की खतरनाक सवारी करते हैं. लोगों को रोजमर्रा का समान लेने के लिये दानापुर बाजार आना पड़ता है. पढ़ें, विस्तार से.

गंगा का जलस्तर बढ़ रहा
गंगा का जलस्तर बढ़ रहा

By

Published : Aug 16, 2023, 10:38 PM IST

गंगा का जलस्तर बढ़ रहा.

पटना: राजधानी पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वृद्धि से दानापुर दियारा की सात पंचायत के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरकार भी नजर बनाए हुए है. बाढ़ नियंत्रण विभाग भी गंगा के जलस्तर की बढ़ोतरी से अलर्ट मोड में है. गंगा के जलस्तर पर नजर रखे हुए है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Flood: नेपाल में बारिश.. बिहार में चिंता, बोले संजय झा- 'खतरा नहीं लेकिन हम अलर्ट'

सांप-बिच्छू निकलने से दहशतः दियारा के पानापुर निवासी टिंकू माली ने बताया कि गंगा नदी में पानी बढ़ने से दियारा के लोग में भगदड़ मची हुई है. गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी से अब बाढ़ का डर सताने लगा है. पुरानी पानापुर निवासी घनश्याम प्रसाद ने कहा कि बाढ़ आने की आशंका से लोगो में डर का माहौल कायम हो गया है. बाढ़ के समय घर के पास पानी आ जाता है. सांप बिच्छू निकलने लगता है, जिसके डंस लेने का डर हमेशा बना रहता है.

बीमार लोगों को रही परेशानीः लोगों ने बताया कि पानी बढ़ जाने से सबसे बड़ी समस्या बीमार लोगों को हो रही है. उसे अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. रात में नाव वाला ज्यादा पैदा मांगता है. अस्पताल ले जाने में देरी होने के कारण मरीज की स्थिति खराब हो जाती है. कभी कभी मौत भी हो जाती है. लोगों ने कहा कि दियारा में पानी लग जाने से उन लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बाजार से जरूरी सामान लाने में भी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details