पटनाःबिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित थे और गंगा के जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा था. नेपाल से छोड़े जा रहे पानी और मानसून के सक्रिय होने से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं थीं. लेकिन अब राजधानी के गंगा नदी के जलस्तर में हर घंटे कमी दर्ज की जा रही है.
एनआईटी घाट से हटा गंगा नदी का पानी
पिछले महिने से ही गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी. पटना के एनआईटी घाट पर बने गंगा रोड वे पर भी पानी चढ़ गया था. जहां लोग पहले टहला करते थे, लेकिन अब गंगा के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है और गंगा का पानी अपने वार्निंग लेबल से भी नीचे आ चुका है.