बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में फिर बाढ़ का खतरा मंडराया, पुनपुन नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि - flood in patna

भारी बारिश से हुए जलजमाव से पटना के लोगों की परेशानी अभी कम भी नहीं हुई है कि उधर पुनपुन नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंंडराने लगा है.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री

By

Published : Oct 3, 2019, 2:51 PM IST

पटनाःजिले के मसौढ़ी में पुनपुन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पुनपुन में गुरूवार की सुबह 3 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बात की जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दी.

रिंग बांध से ओवर फ्लो हुआ पानी
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि पानी बढ़ना चिंता का विषय है. नदी का मुख्य बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन रिंग बांध से कई जगह पर पानी ओवर फ्लो हुआ है. मुख्य बांध की सुरक्षा के लिए ही रिंग बांध बनाया जाता है.

इलाके में फैला नदी का पानी और जानकारी देते जल संसाधन मंत्री संजय झा

विभागीय अधिकारी कर रहे निगरानी
संजय झा ने बताया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नदी में बढ़ रहे जल स्तर पर लगातार नजर रखे हुए हैं. विभाग के सभी अधिकारी वहां लगे हुए हैं. जल संसाधन विभाग से सचिव सुबह से ही वहां कैम्प किये हुए हैं. पुनपुन नदी पर10 इंजीनियरों की तैनाती की गयी है, सुरक्षा का पूरा मैटेरियल वहां पहुंचा दिया गया है.

नदी के पानी में डूबा इलाका

बनाया गया टूटा हुआ बांध
बता दें कि पुनपुन नदी में आई उफान से बकपुर के पास पांच से सात फुट तक रिंग बांध टूट गया है. घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए रिंग बांध को बांध दिया गया है. बांध को बांधने के लिए 100 मजदूर और 500 बोरे लगाये गये. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बांध को बांध दिया गया था. बांध के टूटने से बकपुर के गांव से बाहर पानी आ गया है लेकिन पानी गांव में नहीं घुसा है.

इलाके में फैला नदी का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details