बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में बारिश से लोगों को मिली राहत, सड़कों पर हुआ जलजमाव - पटना समाचार

जिले में भारी बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

water filled on road due to rain
सड़कों पर हुआ जलजमाव

By

Published : Aug 14, 2020, 10:10 AM IST

पटना: जिले में गुरुवार की शाम होते ही मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. जिले में तेज हवा और बिजली के साथ जमकर भारी बारिश हुई. बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. इसमें से मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो ही रही थी.


सड़कों पर जलजमाव
राजधानी में देर शाम से ही ठंडी हवाएं चलने के साथ-साथ गरज के साथ भारी बारिश हो रही थी. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन सड़कों का हाल बेहाल हो गया. जिले में बारिश होने के बाद कई इलाके में जलमग्न हो गया.


नगर-निगम और जिला प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
जिले में NH-30 के पास इलाके के अनिशाबाद, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बेऊर सभी पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं. इस जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा रहा है. वहीं कईं बार लोग गड्ढों में भी गिर जाते हैं. इन सब के बावजूद भी न तो नगर-निगम और न ही जिला प्रशासन कोई सुध ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details