पटना: जिले में दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-33 में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण यहां के लोगों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह समस्या केवल आज की नहीं है बल्कि प्रति वर्ष बरसात में दिनों में यहां के लोगों को नाली के गंदे पानी के बीच रहना पड़ता है. इस वार्ड को मिथिला कॉलानी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोग मिथिला से आकर बसे हैं.
पानी की निकासी का रास्ता नहीं
यह कॉलनी अब बड़ा रूप ले चुका है. आबादी लगभग 40 हजार पहुंच चुकी है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर यहां शून्य है. दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या-33 का यह एक इलाका है. जिसे न्यू मिथिला कॉलोनी के नाम से जाना जाता है. इस कॉलोनी में न तो ठीक से सड़क बनी है और न ही नाला. नतीजतन बरसात के दिनों में पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है. यही नहीं यहां गलियों में स्ट्रीट लाइट भी दूर-दूर तक नजर नहीं आता.