बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर के न्यू मिथिला कॉलोनी में भरा पानी, दो दिन के बारिश में ही जलजमाव

राजधानी के दानापुर स्थित न्यू मिथिला कॉलोनी में जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. इलाके के लोगों को आए दिन नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. दो दिनों की हुई बारिश में दानापुर नगर परिषद की हवा निकल गई है. पूरे इलाके में जलजमाव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

Patna
Patna

By

Published : Jul 21, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:58 PM IST

पटना: जिले में दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-33 में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण यहां के लोगों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. यह समस्या केवल आज की नहीं है बल्कि प्रति वर्ष बरसात में दिनों में यहां के लोगों को नाली के गंदे पानी के बीच रहना पड़ता है. इस वार्ड को मिथिला कॉलानी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोग मिथिला से आकर बसे हैं.

पानी की निकासी का रास्ता नहीं
यह कॉलनी अब बड़ा रूप ले चुका है. आबादी लगभग 40 हजार पहुंच चुकी है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर यहां शून्य है. दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या-33 का यह एक इलाका है. जिसे न्यू मिथिला कॉलोनी के नाम से जाना जाता है. इस कॉलोनी में न तो ठीक से सड़क बनी है और न ही नाला. नतीजतन बरसात के दिनों में पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है. यही नहीं यहां गलियों में स्ट्रीट लाइट भी दूर-दूर तक नजर नहीं आता.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों में वार्ड सदस्य के खिलाफ आक्रोश
न्यू मिथिला कॉलोनी की स्थिति दो दिनों की बारिश में बद से बदतर हो गई है. जलजमाव होने से यहां के लोगों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय महिलाएं और पुरुष अपने वार्ड सदस्य के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ भी नाराजगी जताते हुए स्थानीय विधायक आशा सिन्हा के विरोध में जमकर विरोध जताया है. दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या-33 में आने वाला न्यू मिथिला कॉलोनी में ज्यादातर लोग मिथिला से आकर बसे हुए हैं.

परेशान स्थानीय पुरूष और महिलाएं

व्यवस्था के नाम पर शून्य है कॉलोनी
राजधानी पटना में बसा न्यू मिथिला कॉलानी के लोग ये सोचकर पटना में जरूर आए थे कि व्यवस्था यहां सब-कुछ ठीक होगी. लेकिन यहां आने के बाद उन्हें निराश ही हाथ लगी. यहां के लोगों को अब इस जलजमाव से मुक्ति कैसे और कब मिलेगी? ये तो नगर परिषद के गर्त में ही पड़ा है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details