पटना:बारिश के कारण राजधानी के श्रीकृष्णानगर के किदवईपुरी इलाके में बाढ़ की स्थिति है. यहां के रीना रेजीडेंसी में लगभग 150 लोग फंसे हुए हैं. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुसने के कारण लोग फंस गए हैं.
SK नगर के रीना रेजीडेंसी में घुसा पानी, 150 लोग फंसे - रीना रेजीडेंसी में घुसा पानी
अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुसने के कारण लोग फंस गए हैं. लोगों के रेस्क्यू के लिए नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क की तमाम कोशिशें फेल साबित हो रही हैं.
वॉर्ड नंबर 26 में फंसे लोग
लोगों के रेस्क्यू के लिए नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क की तमाम कोशिश फेल साबित हो रही हैं. जलजमाव के कारण बिजली पानी भी ठप है. बता दें कि एस के नगर के वॉर्ड 26 में लोग फंसे हैं. इनलोगों में बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल हैं.
इन इलाकों का हाल बेहाल
जानकारी के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, बोरिंग रोड समेत राजधानी के अधिकतर इलाकों में कहीं कमर भर तो कहीं घुटने भर पानी भर गया है. राजेंद्र नगर में हालत ऐसी हो गई कि यहां नाव की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.