पटना: पटना हाईकोर्ट और बिहार बार काउंसिल भवन को इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. वकील पानी पीने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, बिहार राज्य बार काउन्सिल भवन में भी सालों से पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पानी की किल्लत से जूझ रहा पटना हाईकोर्ट और बार एसोसिएशन - water crisis in patna high court
हाईकोर्ट में पानी की समस्या काफी दिनों से हो रही थी. वकीलों ने इसकी शिकायत भी कई बार की. लेकिन, अबतक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पायी है.
ये है समस्या
दरअसल, हाईकोर्ट में पानी की पाइप लाइन फट जाने से ये समस्या हुई है. अबतक किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है. गर्मी से लोगों को पानी पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, बार काउन्सिल भवन के ग्राउंड फ्लोर समेत तीनों फ्लोर में पानी की समस्या हो रही है. यहां पानी के लिए वाटर कूलर लगाया गया था. लेकिन, किसी भी वाटर कूलर में पानी नहीं है. लोगों की शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पानी नहीं होने से बढ़ी परेशानी
बता दें कि यहां 100 से अधिक वकीलों के चेंबर बने हैं. जहां हजारों की तादाद में वकील बैठते हैं. ऐसे में पानी की समस्या से अधिवक्ताओं की परेशानी दूर नहीं हो रही है. वहीं, कई मुव्वकिल रोजाना बिहार के कोने-कोने से अपने मुकदमे को लेकर आते हैं. लोगों को पानी पीने के लिए अपने घरों से वोटल में लाना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.