बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में आज से होगा मौसम में बदलाव! बारिश, ओलावृष्टि और हीट वेव की चेतावनी

बिहार में आज 16 मार्च को मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश की भी अशंका जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में आशिंक बादल देखे जा सकते हैं. जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

बिहार में आज से होगा मौसम में बदलाव
बिहार में आज से होगा मौसम में बदलाव

By

Published : Mar 16, 2023, 9:32 AM IST

पटनाःबिहार में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कहीं ओलावृष्टी की संभावना है तो कहीं तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बिहार के अगल-अलग क्षेत्रों केमौसम में अगल-अलग बदलावदेखे जा रहे हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में आशिंक बादल देखे जा सकते हैं. बिहार में कल यानी 15 मार्च को सबसे अधिकतम तापमान खगड़िया जिले का 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान गया का 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बिहार के गया में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी एवं हीटवेव की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में हीटवेव की आशंका के मद्देनजर गया डीएम ने अधिकारियों को कई कदम उठाने को निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारीःमौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के अलावा अररिया, सुपौल और किशनगंज जिले में एक दो स्थान पर बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश की भी हो सकती है. वहीं राज्य के दक्षिण पूर्व भागों में भी एक दो जगहों पर पर ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने की संभावना है. प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग द्वारा राज्य के पांच जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के लिए गुरूवार को येलो अलर्ट और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

गया में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारीःवहीं, बिहार के गया में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी एवं हीटवेव की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में हीटवेव की आशंका के मद्देनजर गया डीएम ने अधिकारियों को कई कदम उठाने को निर्देशित किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में गया जिले में एक ही दिन में दर्जनों लोगों की मौत हिट वेव से हो गई थी. गया और औरंगाबाद को मिलाकर करीब 3 दर्जन लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई थी. महज 24 से 48 घंटे के भीतर ऐसा हुआ था. वर्ष 2019 की घटना एवं मार्च महीने में हीट वेव की आशंका को लेकर इस बार गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर कदम उठाने को कहा है.

डीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देशः इसे लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. जहां जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा सभी सरकारी अस्पतालों में कम से कम 2 बेड हीटवेव के मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. वही सभी अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखें. हीटवेव के जो एसओपी हैं, उसे पूरी अच्छी तरह से पालन करवाएं. इसका उपचार काफी सिंपल है. सभी अस्पताल समय पर उपचार करें, जिससे मरीज को रेफर करने की उम्मीद कम रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details