पटना: बिहार के धनरूआ प्रखंडके विजयपुरा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा (Protest against Mukhiya in Dhanrua ) देने की चेतावनी दी है. दरअसल पंचायत के मुखिया की मनमानी से सभी वार्ड सदस्य इन दिनों नाराज चल रहे हैं. वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभी वार्ड सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है.
पढ़ें-पटना में पंचायत चुनाव में पंच के खाली सीट पर चुनाव, जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
धनरुआ में मुखिया का विरोध: धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच इन दिनों रस्साकशी चल रही है, लगातार मुखिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वार्ड सदस्यों की माने तो मुखिया अपने मनमाने ढंग से पंचायत के विकास की राशि खर्च करते हुए बिचौलियों के हाथों से काम करवा रहे है. सभी 13 वार्ड सदस्यों के वार्ड में कई काम अधूरे हैं लेकिन मुखिया का ध्यान उस पर नहीं है. उनका कहना है कि ऐसे में हम सब को वार्ड सदस्य रहने का कोई औचित्य नहीं है. अगर 1 महीने के अंदर हालात नहीं सुधरे, तो सभी 13 वार्ड सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना इस्तीफा दे देंगे.