बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News: धनरूआ बीडीओ के खिलाफ वार्ड सदस्यों का विरोध प्रदर्शन, डीएम से बर्खास्तगी की मांग - मोरियावां पंचायत के वार्ड सदस्य

पटना में धनरूआ के बीडीओ अजय कुमार पर वार्ड सदस्य के साथ गाली-गलौज करने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.

अंचल कार्यालय में हंगामा
अंचल कार्यालय में हंगामा

By

Published : Jun 26, 2021, 9:10 PM IST

पटना (मसौढ़ी):धनरूआ में बीडीओ अजय कुमार (Block Development Officer) के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. वार्ड सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग की.

वार्ड सदस्य ने लगाए थे आरोप
दरअसल, दो सप्ताह पहले पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोरियावां गए हुए थे. तब वार्ड सदस्य ने नल जल योजना में कमीशन लेने और मुखिया सुरेंद्र साव पर कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की थी. इसके साथ ही बीडीओ की भी वार्ड सदस्य ने शिकायत की थी. जिसपर सांसद ने बीडीओ को आदेश दिया था कि बातचीत कर इसका समाधान किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- धनरूआ BDO के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग को लेकर 26 जून को धरना-प्रदर्शन

बीडीओ ने कहा, नहीं हुई ऐसी घटना
घटना के 2 दिन बाद जब वार्ड सदस्य बुधवार (9 जून) दोपहर बीडीओ के सरकारी आवास पर पहुंचे, तो साहब वार्ड सदस्य को देखते ही गाली-गलौज करने लगे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करके उसे भगा दिया. बीडीओ ने कहा कि सांसद से फोन करवाते हो. इस पूरे मामले में बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है. यह घटना राजनीति से प्रेरित है.

होगी निष्पक्ष जांच
प्रखंड मुख्यालय पर सभी वार्ड सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के मामले में पहुंचे एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. निष्पक्ष तौर पर सभी रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- धनरूआ में बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, कई ट्रकों को किया गया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details