बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ के BDO पर गाली गलौज करने का आरोप, वार्ड सदस्य ने सांसद-डीएम से की शिकायत - बीडीओ पर गाली देने का आरोप

पटना में धनरूआ के बीडीओ अजय कुमार पर वार्ड सदस्य ने गाली गलौज और जाति सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने ग्रामीण विकास विभाग, जिलाधिकारी और सांसद को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है.

धनरूआ के बीडीओ पर गंभीर आरोप
धनरूआ के बीडीओ पर गंभीर आरोप

By

Published : Jun 10, 2021, 10:37 PM IST

पटना (मसौढ़ी) :धनरूआके प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) अजय कुमार एक बार फिर से चर्चा में हैं. मोरियावां पंचायत (Moriyawan Panchayat) के वार्ड सदस्य संजीव कुमार (Ward member Sanjeev Kumar) ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गाली गलौज करने और जाति सूचक (Caste Indicator) शब्द का इस्तेमाल कर भगाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी, सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- पटना: अंचलाधिकारी से बातचीत के बाद किसानों का आंदोलन खत्म, गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू

दरअसल, 3 दिन पूर्व जब पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोरियावां गए हुए थे. तब वार्ड सदस्य ने नल जल योजना में कमीशन और मुखिया सुरेंद्र साव पर कार्य में बाधा पहुंचाने के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) की शिकायत की गई थी. जिसके बाद सांसद ने बीडीओ (Block Development Officer) को समस्या का समाधान करने की बात कही थी और वार्ड सदस्य को दूसरे दिन मिलने को कहा था.

ये भी पढ़ें- धनरूआ के निजामत गांव में जान जोखिम में डालकर चचरी पुल पार करते हैं लोग

आरोपों से बीडीओ का इनकार
2 दिन बाद जब वार्ड सदस्य बुधवार दोपहर बीडीओ (Block Development Officer) सरकारी आवास पर पहुंचा तो साहब वार्ड सदस्य को देखते ही गाली गलौज करने लगे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करके उसे भगा दिया. बीडीओ ने कहा कि सांसद से फोन करवाते हो. इस पूरे मामले में बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है. यह घटना राजनीति से प्रेरित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details