पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पटना में संक्रमण विस्फोटक रूप ले चुका है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या को नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से पटना नगर निगम के कर्मी शहर को लगातार सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर अब वार्ड पार्षदों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. अपने-अपने वार्डों में सभी वार्ड पार्षद लगातार सफाई कर्मियों के साथ शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.
शहर को सैनिटाइज कर रहे पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी खुद अपने सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर उतर कर शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से संक्रमण अपना पांव पसार रहा है. उसको रोकने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. आज के समय में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है. उसको रोकने में लगे हुए हैं. आम लोगों से में भी अपील करता हूं कि लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि यदि हम अपने कर्मियों के साथ काम कर रहे हैं. तो इनका मनोबल और ऊंचा हो रहा है. हम चाहते हैं कि इस दौर में सभी का मनोबल ऊंचा रहे.