पटना: शहर में हुई बारिश के बाद कुछ इलाकों में पानी भर जाने के कारण शहर वासियों को डेंगू, मलेरिया, लारवा जैसी बीमारियों का डर सताने लगा है. दरअसल पिछले साल भी पटना शहर में हुए जलजमाव के कारण डेंगू बिमारी ने क्षेत्र में अपने पाव पसार लिए थे. वहीं, इस साल भी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जलजमाव तो हुआ, लेकिन इस बार नगर निगम की तत्परता के कारण जलजमाव नही हो सका हैं. इसके अलावा शहर वासियों को डेंगू, मलेरिया, लारवा जैसी बीमारियों से सामना न करना पड़े इसके लिए निगम प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है.
नगर निगम इस बार पूरी तरह से है मुस्तैद
अपको बता दें कि पिछले साल राजधानी पटना में हुई भारी बारिश के कारण शहर के अधिकतर इलाकों में भारी जलजमाव हो गया था, जिसकी वजह से पूरे शहर में डेंगू, मलेरिया, लारवा जैसी बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए थे, लेकिन इस बार डेंगू अपना डंक नहीं मार पाएगा क्योंकि पटना नगर निगम इस बार पूरी तरह से मुस्तैद है. नगर निगम की तरफ से हर दिन शहर में फागिंग कराई जा रही है. निगम प्रशासन का दावा है कि इस बार निगम के पास पर्याप्त मात्रा में फॉगिंग कराने के लिए केमिकल्स है.