पटनाःसशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी मेयर पुत्र पर लगे गंभीर आरोप के बचाव में उतरे आए हैं. उन्होंने कहा कि उप नगर आयुक्त के जरिए मेयर पुत्र पर जो भी आरोप लगा है, वह बेबुनियाद है. उप नगर आयुक्त नगर निगम में बैठकर राजनीति करते हैं.
'मेयर पुत्र कोई रुकावट नहीं डालते हैं'
दरअसल, नगर निगम की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार पर उप नगर आयुक्त ने मंगलवार को गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मेयर पुत्र नगर निगम में अपनी मनमानी करते हैं. मेयर पुत्र पर लगे आरोप के बाद बचाव पक्ष में उतरे पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि शहर के विकास के लिए कोई भी वार्ड पार्षद या मेयर पुत्र कोई रुकावट नहीं डालते हैं. बल्कि वह पटना नगर निगम का सहयोग करते हैं.
'ऐसे में नहीं हो पाएगा शहर का विकास'
इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि पटना नगर निगम में जितने भी पदाधिकारी और कर्मचारियों का सेटअप है, अगर पटना नगर निगम का कोई भी सदस्य इन पदाधिकारियों के भरोसे रह जाए तो शहर का विकास नहीं हो पाएगा. पटना नगर निगम में जो भी पदाधिकारी आ रहे हैं वह सिर्फ समय बिताने के लिए आ रहे हैं.