पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है और पूजा के लिए कलसूप, नारियल, गागल आदि का इस्तेमाल होता है. छठी मैया की कृपा पाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को छठ करते हैं या फिर उनके छठ में अपना योगदान देते हैं.
वार्ड पार्षद ने पूजन सामग्रियों का किया वितरण: इसी कड़ी में नहाए खाए के मौके पर शुक्रवार को पटना के वार्ड नंबर 23 में हनुमान मंदिर के पास वार्ड पार्षद कुमारी सारिका ने छठ व्रतियों के बीच 500 सूप और दउरा का वितरण किया. इसमें एक साड़ी, एक नारियल, एक गागल, अगरबत्ती, माचिस और अन्य पूजन सामग्री शामिल थी.
"500 पूजन सामग्री भरा हुआ सूप वितरित किया जा रहा है. बीते 5 वर्षों से छठ पूजा के मौके पर पूजन सामग्री वितरित कर रही हूं. इस बार छठ पूजा में अपने वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह टैंकर पहुंचवा कर गंगाजल उपलब्ध करा रही हूं, जिसे जरूरत पड़ रही है आकर गंगाजल ले जा रहा है."- कुमारी सारिका, वार्ड पार्षद