पटना:राजधानी पटना का कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल गुरुवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. यहां काम कर रहे 72 वार्ड ब्वॉय को प्रबंधक द्वारा हटाए जाने पर आक्रोशित कर्मियों ने अस्पताल के गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय थाना आलमगंज और सिटी अनुमंडलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्ड ब्वॉय को शांत कर हटाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना काल मे निर्भीक होकर उन्होने अपनी सेवा दी. 15 अगस्त को कोरोना वारियर्स के रूप में उन्हें सम्मानित भी किया गया. वहीं 16 अगस्त को अस्पताल प्रबंधक ने बिना सूचना के हमलोगों को कार्य से निकाल दिया.
प्रशस्ति-पत्र दिखाते वार्ड ब्वॉय सहीं मांगों पर करना होगाविचार
वहीं सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि लॉकडाउन में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन करना वंचित है. जिसको लेकर पुलिस बल द्वारा वार्ड ब्वॉय को हटाया गया है. इनकी जो मांगें हैं, उसे अस्पताल प्रबंधक को अवगत करा दिया गया है. जो मांगें सही हैं, उस पर विचार करना होगा.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ एनएमसीएच आत्मदाह करने पर मजबूर कोरोना वारियर्स
वहीं दूसरी ओर निकाले गये कोरोना वारियर्स ने अस्पताल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस भयानक संक्रमण काल में तन-मन से कार्य करने के बाद पैसे कम मिलते हैं. साथ ही अभी कई महीनों के पैसे भी नहीं मिले हैं. इस स्थिति में काम छोड़ा जाय तो हमलोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे. अस्पताल प्रशासन ने हमलोगों पर विचार नहीं किया तो हम आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेंगे.