पटना: खगौल पुलिस ने दर्जनों लूटकांड के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी का नाम विलयम गोम्स उर्फ राहुल कुमार है.
पटना: दर्जनों लूटकांड का सरगना गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद - दानापुर में विलयम गोम्स गिरफ्तार
खगौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी विलयम को गिरफ्तार कर लिया है. विलयम गोम्स पर लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
wanted criminal arrested in danapur
लूट के दर्जनों मामले दर्ज
आर्म्स एक्ट और लूट के दर्जनों मामले में पटना पुलिस को इसकी तलाश थी. पटना के खगौल, जक्कनपुर और परसा बाजार थाना समेत कई थानों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
मेडिकल कॉलोनी से गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर खगौल के मेडिकल कॉलोनी निवासी क्रिस्टेफोर गोम्स के बेटे विलयम गोम्स को शनिवार की रात खगौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि यह शातिर अपराधी है और इसे अपराध की योजना बनाते ही पकड़ा गया है.