पटना: डायबिटीज बीमारी से लोगों को जागरुक करने के लिए आस्था फाउंडेशन की ओर से जिले में वॉक फॉर लाइफ के नाम से जागरुकता अभियान शुरू किया गया. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों सहित शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने जीना है तो चलना है के नारे भी लगाए.
सेहत के लिए टहलना जरुरी
इस अभियान में शामिल स्थानीय लोगों का मानना है कि सेहत को बरकार रखना है तो टहलना बेहद जरुरी है. उन्होंने बताया कि वह रोज सुबह टहलने जाती है. जिससे उनका वजन नहीं बढ़ता है. साथ ही रोगों ने मुक्त रहती है. उन्होंने सलाह दी कि लोगों को प्रतिदिन खासकर सुबह में टहलना चाहिए.
पटना में निकला सेहत बचाओ अभियान डॉक्टरों की राय
डॉक्टरों का मानना है कि डायबिटीज से बचने के लिए व्यायाम आवश्यक है. पटना के जाने माने न्यूरो फिजीशियन डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज हमारे देश की सबसे बड़ी बीमारी के रूप में डायबिटीज उभर कर सामने आया है. लोगों की जो लाइफ स्टाइल है, उसी से डायबिटीज जैसी बीमारियां होती है. इस बामारी से बचने के लिए लोगों को सुबह-सुबह चलने की आवश्यक्ता है. डॉ गोपाल ने कहा कि लोगों को अपने खाने-पीने पर ध्यान देना चाहिए. शरीर में ज्यादा चर्बी होने से मोटापा बढ़ता है. जिससे डायबिटीज होने की आशंका बनी रहती है.
स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने दिया संदेश
आपको बता दें कि पटना में इस तरह के कई जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन, ऐसा अभियान जिसमें खुद स्पेशलिस्ट डॉक्टर लोगों को संदेश दे रहे हैं. ऐसा बहुत कम ही देखा गया है. इस अभियान में दूर-दूर के रहने वाले लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.