बिहार: गांव से मुंबई-दिल्ली-पंजाब लौट रहे प्रवासी मजदूर, इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट
बिहार में अनलॉक होते ही फिर से मजदूर अपने कार्यों को करने के लिए अन्य राज्य की ओर जा रहे हैं. इससे दिल्ली, मुंबई, पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. एक क्लिक में देखिए कुल वेटिंग लिस्ट की संख्या...
वेटिंग लिस्ट
By
Published : Jun 12, 2021, 7:21 PM IST
|
Updated : Jun 12, 2021, 9:19 PM IST
पटना:लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जो प्रवासी मजदूर (Migrant Worker) मुंबई, दिल्ली, पंजाब या अन्य शहरों से अपने गांव लौट आए थे. अब बिहार अनलॉक (Bihar Unlock) होते ही प्रवासी वापस लौट रहे है. इन्हें कोरोना (Covid-19) के डर के आगे भूख का डर अधिक सता रहा है. लेकिन लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ रहा है.
ट्रेनों में चल रहा वेटिंग लिस्ट बिहार से अन्य राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके कारण राजधानी समेत स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट फुल हैं. सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली के स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है. बता दें कि, रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और पंजाब (Punjab) की ओर जाने वाली ट्रेनों में मजदूरों की भीड़ सबसे अधिक है. कंफर्म टिकट नहीं होने के कारण मजदूरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ बता दें कि कोरोना काल में फैक्ट्री बंद होने से लोग अपने घर वापस लौट आए थे. लेकिन अनलॉक (Unlock) होने की सूचना के बाद मजदूरों की संख्या स्टेशनों पर उमड़ रही है. बाहर प्रदेशों में जाने वालों की तदाद बढ़ गई है, जिस कारण कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रही है. गौरतलब है कि कोरोना काल में जिस यात्री का टिकट कनफर्म होगा वही यात्रा कर सकेगा.
गाड़ी संख्या
गाड़ी का नाम
कोच
दिन (तक)
खबर लिखे जाने तक
वेटिंग की संख्या
02391
श्रमीजीवी
स्लीपर
13 जून
17 वेटिंग
02391
श्रमीजीवी
सेकेंड एसी
13 जून
20 वेटिंग
02391
श्रमीजीवी
स्लीपर
14 जून
170 वेटिंग
08623
हटिया स्पेशल
सेकेंड एसी
17 जून
17 वेटिंग
03330
गंगा दामोदर
फर्स्ट एसी
17 जून
सीट फुल
03287
राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल
सेकेंड एसी
11 जून
200 वेटिंग
03287
राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल
सेकेंड एसी
12 जून
178 वेटिंग
03287
राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल
सेकेंड एसी
17 जून
200 से अधिक वेटिंग
02393
सम्पूर्ण क्रान्ति
स्लीपर
12 जून
201 वेटिंग
02393
सम्पूर्ण क्रान्ति
सेकेंड एसी
13 जून
31 वेटिंग
02393
सम्पूर्ण क्रान्ति
सेकेंड एसी
17 जून
30 वेटिंग
02393
सम्पूर्ण क्रान्ति
स्लीपर
13 जून
144 वेटिंग
02309
राजधानी
सेकेंड एसी
12 जून
25 वेटिंग
02309
राजधानी
थर्ड एसी
12 जून
100 वेटिंग
02871
मगध एक्सप्रेस
सेकेंड एसी
12 जून
13 वेटिंग
02871
मगध एक्सप्रेस
फर्स्ट एसी
12 जून
125 वेटिंग
02871
मगध एक्सप्रेस
सेकेंड एसी
13 जून
11 वेटिंग
02871
मगध एक्सप्रेस
फर्स्ट एसी
13 जून
100 वेटिंग
03259
छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस
सेकेंड एसी
13 जून
85 वेटिंग
02142
पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक स्पेशल
सेकेंड एसी
12 जून
205 वेटिंग
02142
पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक स्पेशल
सेकेंड एसी
13 जून
210 वेटिंग
सीट के लिए मारामारी बता दें कि बिहार की ज्यादा से ज्यादा आबादी दूसरे राज्यों में जाकर अपने रोजी-रोजगार के लिए रहते हैं. जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी चल रहा है. अधिकांश मजदूर दिल्ली और मुंबई में जाकर निर्माण कार्यों में या कारखानों में काम करते हैं.
रोजगार देने में बिहार सरकार असमर्थ मजदूरों का कहना है कि यदि बिहार में उनलोगों को रोजगार मिल जाता तो दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़ता. लेकिन बिहार सरकार वादा तो खूब करती है पर वादा निभा पाने में असमर्थ नजर आती है. चुनाव के समय में भी जो रोजगार देने का सरकार वादा की थी, चुनाव जीतने के बाद रोजगार (Employment) के नाम पर ठगा गया है.