बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: गांव से मुंबई-दिल्ली-पंजाब लौट रहे प्रवासी मजदूर, इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट

बिहार में अनलॉक होते ही फिर से मजदूर अपने कार्यों को करने के लिए अन्य राज्य की ओर जा रहे हैं. इससे दिल्ली, मुंबई, पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. एक क्लिक में देखिए कुल वेटिंग लिस्ट की संख्या...

वेटिंग लिस्ट
वेटिंग लिस्ट

By

Published : Jun 12, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:19 PM IST

पटना:लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जो प्रवासी मजदूर (Migrant Worker) मुंबई, दिल्ली, पंजाब या अन्य शहरों से अपने गांव लौट आए थे. अब बिहार अनलॉक (Bihar Unlock) होते ही प्रवासी वापस लौट रहे है. इन्हें कोरोना (Covid-19) के डर के आगे भूख का डर अधिक सता रहा है. लेकिन लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 14 जून से स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली, देखें लिस्ट...

ट्रेनों में चल रहा वेटिंग लिस्ट
बिहार से अन्य राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके कारण राजधानी समेत स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट फुल हैं. सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली के स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है. बता दें कि, रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और पंजाब (Punjab) की ओर जाने वाली ट्रेनों में मजदूरों की भीड़ सबसे अधिक है. कंफर्म टिकट नहीं होने के कारण मजदूरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:यात्री गण ध्यान दें: 14 जून से शुरू होगा मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन

स्टेशन पर मजदूरों की भीड़
बता दें कि कोरोना काल में फैक्ट्री बंद होने से लोग अपने घर वापस लौट आए थे. लेकिन अनलॉक (Unlock) होने की सूचना के बाद मजदूरों की संख्या स्टेशनों पर उमड़ रही है. बाहर प्रदेशों में जाने वालों की तदाद बढ़ गई है, जिस कारण कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रही है. गौरतलब है कि कोरोना काल में जिस यात्री का टिकट कनफर्म होगा वही यात्रा कर सकेगा.

गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम कोच दिन (तक)

खबर लिखे जाने तक

वेटिंग की संख्या

02391 श्रमीजीवी स्लीपर 13 जून 17 वेटिंग 02391 श्रमीजीवी सेकेंड एसी 13 जून 20 वेटिंग 02391 श्रमीजीवी स्लीपर 14 जून 170 वेटिंग 08623 हटिया स्पेशल सेकेंड एसी 17 जून 17 वेटिंग 03330 गंगा दामोदर फर्स्ट एसी 17 जून सीट फुल 03287 राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल सेकेंड एसी 11 जून 200 वेटिंग 03287 राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल सेकेंड एसी 12 जून 178 वेटिंग 03287 राजेन्द्र नगर टर्मिनल दुर्ग स्पेशल सेकेंड एसी 17 जून 200 से अधिक वेटिंग 02393 सम्पूर्ण क्रान्ति स्लीपर 12 जून 201 वेटिंग 02393 सम्पूर्ण क्रान्ति सेकेंड एसी 13 जून 31 वेटिंग 02393 सम्पूर्ण क्रान्ति सेकेंड एसी 17 जून 30 वेटिंग 02393 सम्पूर्ण क्रान्ति स्लीपर 13 जून 144 वेटिंग 02309 राजधानी सेकेंड एसी 12 जून 25 वेटिंग 02309 राजधानी थर्ड एसी 12 जून 100 वेटिंग 02871 मगध एक्सप्रेस सेकेंड एसी 12 जून 13 वेटिंग 02871 मगध एक्सप्रेस फर्स्ट एसी 12 जून 125 वेटिंग 02871 मगध एक्सप्रेस सेकेंड एसी 13 जून 11 वेटिंग 02871 मगध एक्सप्रेस फर्स्ट एसी 13 जून 100 वेटिंग 03259 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस सेकेंड एसी 13 जून 85 वेटिंग 02142 पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक स्पेशल सेकेंड एसी 12 जून 205 वेटिंग 02142 पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक स्पेशल सेकेंड एसी 13 जून 210 वेटिंग

सीट के लिए मारामारी
बता दें कि बिहार की ज्यादा से ज्यादा आबादी दूसरे राज्यों में जाकर अपने रोजी-रोजगार के लिए रहते हैं. जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी चल रहा है. अधिकांश मजदूर दिल्ली और मुंबई में जाकर निर्माण कार्यों में या कारखानों में काम करते हैं.

पढ़ें : Bihar Unlock: आधी सवारी के साथ ही चलेंगे सार्वजनिक वाहन, बस संचालक नाराज

रोजगार देने में बिहार सरकार असमर्थ
मजदूरों का कहना है कि यदि बिहार में उनलोगों को रोजगार मिल जाता तो दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़ता. लेकिन बिहार सरकार वादा तो खूब करती है पर वादा निभा पाने में असमर्थ नजर आती है. चुनाव के समय में भी जो रोजगार देने का सरकार वादा की थी, चुनाव जीतने के बाद रोजगार (Employment) के नाम पर ठगा गया है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details