पटना:बिहार में ठंडका काहर जारी है, पटना एयरपोर्ट पर इसका असर साफ नजर आ रहा है. आज भी सुबह में आने वाले विमान 1 घंटे से ज्यादा विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. पटना से अन्य शहर को जाने वाले विमान दो से तीन घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं. निश्चित तौर पर ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों को ठीक से बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक वेटिंग हॉल का निर्माण किया गया है.
पटना एयरपोर्ट पर बना वेटिंग हॉल, यात्रियों को अब ठंड में नहीं होगी परेशानी
Fog At Patna Airport: बिहार में मौसम खराब होने के कारण पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. इस कारण कई विमान लेट से उड़ान भर रहे हैं. यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Jan 3, 2024, 1:50 PM IST
यात्रियों के लिए बना वेटिंग हॉल: बाहर से जो यात्री विमान से यात्रा करने के लिए पटना आते हैं, वह अपने विमान का इंतजार कर सकते हैं. ठंड का मौसम है ऐसे में यात्री ठंड से बचे इसको लेकर एयरपोर्ट पर इस वेटिंग हॉल का निर्माण करवाया गया है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में यात्री आकर अपने विमान का इंतजार कर रहे हैं. सिवान से दिल्ली जाने वाले यात्री विजय यादव बताते हैं कि उनका विमान 4 घंटे विलंब है और वह वेटिंग हॉल में इंतजार कर रहे हैं.
ठंड ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी:वहीं आरा से आए हुए सोनू ने बताया कि"मेरा विमान विलंब नहीं है लेकिन ठंड के कारण मैं पहले आ गया हूं और वेटिंग हॉल में विमान का इंतजार कर रहा हूं." यात्री नसीमुद्दीन का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर पहुंने के बाद पता चला कि विमान 4 घंटे लेट है. जिस तरह की व्यवस्था यहां पर यात्रियों को रोकने के लिए ठंड के मौसम में की गई है वो बहुत अच्छी बात है.
विमान पर कोहरे का कहर: कोहरे के कारण विमान विलंब हो रहा है और यात्रियों की संख्या एयरपोर्ट पर बढ़ती चली जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर आज भी समय से 2 घंटे बाद ही विमान अन्य शहर के लिए उड़ान भर पाए हैं. ऐसे दर्जनों विमान पटना एयरपोर्ट से विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. पटना से बाहर से आने वाले यात्री लगातार पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, जानें कौन-कौन सी फ्लाइट्स कैंसल