पटना:प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद घरेलू विमानों का परिचालन जारी है. वर्तमान में पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए रोजाना 24 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना काल में पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसी क्रम में सोमवार को एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग हाल बनाकर कुर्सियां लगा दी गई हैं.
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर बनाया गया वेटिंग हॉल - Waiting hall built at Patna Airport
इन दिनों पटना एयरपोर्ट से प्रदेश के अन्य शहरों तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. साथ ही इस समय लॉकडाउन में घर लौटी मजदूरों की टोलियां भी दोबारा अन्य शहरों का लगातार रुख कर रही हैं. जिस कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी है.
कोरोना काल में रेलगाड़ियों का परिचालन काफी कम संख्या में किया जा रहा है. जिस वजह से ज्यादातर लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं. आलम ये है कि इन दिनों पटना एयरपोर्ट से प्रदेश के अन्य शहरों तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. साथ ही इस समय लॉकडाउन में घर लौटी मजदूरों की टोलियां भी दोबारा अन्य शहरों का लगातार रुख कर रही हैं. जिस कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी है.
यात्रियों ने बताया लाभप्रद
एयरपोर्ट स्थित वेटिंग हॉल में कश्मीर जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे राकेश ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुविधाएं ठीक हैं. उन्हें यहां पर कोई असुविधा नहीं हुई. वहीं एक अन्य यात्री रफीक ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर ठीक-ठाक सुविधाएं हैं. एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा वेटिंग हाल बनाकर कुर्सियां लगाया जाना उन्होंने सही और यात्रियों के लिए लाभप्रद बताया.