बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोटिंग में गड़बड़ी करने वाले प्रशासन के रडार पर हैं: एडीजी

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान एडीजी ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद भी कोबरा जवान, एसटीएफ जवान, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, बीएमपी के जवान और बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

एडीजी कुंदन कृष्णन, बिहार

By

Published : Apr 11, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 2:47 PM IST

पटनाः सूबे में चुनाव संपन्न होने के बाद भी प्रशासन अलर्ट रहेगा. वोटिंग में गड़बड़ी करने वाले रडार पर हैं. बिहार सरकार गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर रही है. ये बातें एडीजी कुंदन कृष्णन ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कही.

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. कुंदन कृष्णन का कहना है कि पहले चरण का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन तमाम इंतजाम से हम आश्वस्त हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो जाएगा.

बयान देते एडीजी कुंदन कृष्णन

क्या बोलेएडीजी कुंदन कृष्णन
एडीजी कुंदन कृष्णन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद भी कोबरा जवान, एसटीएफ जवान, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, बीएमपी के जवान और बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को भाषा पहुंचाने वाले असामाजिक और उग्रवादियों की पहचान की जा रही है.

मतदान समाप्त होने के बाद उन पर विशेष कार्रवाई की जाएगी. अपराध प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 6 बजे तक सभी ईवीएम को जिला मुख्यालयों में पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details