पटनाः मोकामा 178 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 7:00 बजे से ही सभी बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है.
सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों की मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ लगनी शुरू हो गई है. लोग कतारबद्ध तरीके से मतदान केंद्र पहुंचे.
प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
मतदान की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स और सीआईएसफ जवानों की तैनाती की गई है.
बता दें कि कोरोना के बाद बिहार में पहली बार चुनाव हो रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद है. बूथों पर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.