पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण का शुक्रवार को मतदान खत्म हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 59.85 फीसदी मतदान हुआ.
इसे भी पढ़ें : Voting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान
पहले चरण के मतदान के बाद 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15328 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 1401 मतदान कर्मी लगाए गए थे. सभी बूथों पर 6 मतदान कर्मी लगाए गए थे. निर्वाचन आयुक्त ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पहले चरण में 59.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जानिए जिलेवार कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान-
जिला | वोटिंग प्रतिशत |
जमुई | 61.50 प्रतिशत |
अरवल | 59.00 प्रतिशत |
गया | 60.00 प्रतिशत |
कैमूर | 60.04 प्रतिशत |
नवादा | 57.75 प्रतिशत |
बांका | 61.00 प्रतिशत |
रोहतास | 62.50 प्रतिशत |
औरंगाबाद | 62.00 प्रतिशत |
जहानाबाद | 56.69 प्रतिशत |
मुंगेर | 57.50 प्रतिशत |
राज्य निर्वाचन आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शुरुआती समय में ईवीएम और बायोमैट्रिक्स को लेकर के कंट्रोल के पास काफी फोन आये थे. कुल 33 ईवीएम मशीन तथा चार बायोमेट्रिक मशीन भी खराब हुई हैं. उसके बाद सुचारू रूप से मतदान चलता रहा. कई जगह बायोमेट्रिक खराब होने के बावजूद बिन बायोमेट्रिक के सत्यापन के बिना मतदान चला.
पंचायत आम चुनाव 2021 राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 चरणों में कराने की घोषणा की है. पहले चरण का आज मतदान समाप्त हो गयाै. 4 पदों के लिए ईवीएम का प्रयोग किया गया और 2 पदों के लिए वॉलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया. 151 पंचायतों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 1148044 मतदाताओं ने 15078 प्रत्याशियों का भाग्य का तय किया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा पहले चरण में महिलाओं ने मतदान को लेकर के रुचि दिखाया. महिला मतदाताओं की संख्या की अगर बात करें तो 546165 वहीं पुरुष मतदाता 601858 और अन्य मतदाताओं की संख्या 21 थी.