Voting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान - Use of EVM in Panchayat elections
बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान खत्म हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वोट प्रतिशत का अपडेट देगा. शाम 5 बजे तक 59.85 फीसदी मतदान हुआ है. जानिए अब तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है...
7ij
By
Published : Sep 24, 2021, 10:45 AM IST
|
Updated : Sep 24, 2021, 6:33 PM IST
पटना:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में शाम 5 बजे तक 59.85 फीसदी मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान को लेकर 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 15328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 6 पदों के चुनाव के लिए मतदान होना हैं. मुखिया वार्ड, सदस्य पंचायत समिति के लिए मतदान. सदस्य जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के लिए वोटिंग होना है. जिसमें 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
कई जगह मतदान विलंब से शुरू हुआ तो कुछ जगह अभी भी परेशानी है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.
पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड,नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग होना है.