पटना:राजधानी पटना के चारों विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी का कब्जा है. लंबे समय से बीजेपी नेता पटना के तमाम विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. इस बार 3 विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान होने से नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.
दीघा विधानसभा में सबसे कम मतदान
राजधानी पटना के वोटर गंभीर और राजनीतिक तौर पर जागरूक है. कोरोना संकट काल में बिहार में चुनाव हो रहे हैं. राजधानी पटना के वोटर चुनाव में उदासीन दिखे. दीघा विधानसभा क्षेत्र में महज 34.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. जबकि, बांकीपुर में 35 .90 फीसदी और कुम्हरार विधासभा में 36 .40 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया.
नेताओं से आम लोगों का भरोसा कम हुआ
हाल के दिनों में राजधानी पटना वासियों ने एक के बाद एक संकट झेले. पहले जलजमाव और फिर कोरोना संकट में पटना वासियों ने दर्द जिला राजनेताओं ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश नहीं की. लिहाजा उसका असर मतदान पर दिखा.