बिहार

bihar

Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर मतदान खत्म, 48 प्रत्याशियों का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद

By

Published : Mar 31, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 4:40 PM IST

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर मतदान खत्म हो गयी है. आज 48 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी. बिहार विधान परिषद की 4 सीटों पर मतदान है जबकि सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव हो रहा था.

Voting of Bihar Legislative Council
Voting of Bihar Legislative Council

पटना:बिहार विधान परिषदकी 5 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. इन पांच सीटों पर 48 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदाताओं ने बैलेट बॉक्स में इन प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया. चुनाव आयोग ने 631 बूथों पर मतदान करने की व्यवस्था की थी. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया गया उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: महागठबंधन और NDA के बीच टफ फाइट, दांव पर BJP नेता अवधेश नारायण सिंह की साख

5 अप्रैल को काउंटिंग: उपर्युक्त पांच सीटों पर हुए चुनाव की काउंटिंग 5 अप्रैल को होगी. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, सारण स्नातक क्षेत्र से 9, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है. सभी प्रत्याशियों और उनके दलों का दावा है कि वो चुनाव में जीत रहे हैं.

आयोग की खास पेन से होता है मतदान: चुनाव आयोग एक खास तरह की पेन देता है. जिसकी स्याही अलग होती है. उस पेन से अलग कोई दूसरा पेन इस्तेमाल किया जाएगा तो वो वोट काउंट नहीं किया जाएगा. उसे निरस्त कर दिया जाएगा. इसलिए मतदाता को बूथ पर दी जाने वाली विशेष स्केज पेन का इस्तेमाल करें.

4 MLC का कार्यकाल समाप्त: आठ मई 2023 को बिहार विधान परिषद के 4 पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसमें स्नातक और शिक्षक के MLC हैं. 1 सीट केदार नाथ पांडेय जो कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आते थे उनके निधन से खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बाकी 4 सीटों पर कार्यकाल खत्म होने के उपरान्त वोटिंग की गयी. 5 अप्रैल को नतीजे आएंगे.

Last Updated : Mar 31, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details