मसौढ़ी: पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के कई पंचायत में विभिन्न पदों पर शांतिपूर्वक वोटिंग की जा रही है, मसौढ़ी के भैंसवा पंचायत में ग्राम कचहरी पंच पद पर चुनाव हो रहा है. धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत और गोविंदपुर बौरही में सरपंच पद और पंचायत समिति की पद पर चुनाव हो रहा है. पुनपुन प्रखंड के अकौना लखनपार में वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए वोटिंग की जा रही है.
महिला मतदाताओं में उत्साह: हर बुथ पर महिला वोटरों की काफी तादात देखने को मिली है, जिस तरह से अन्य चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है ठीक उसी प्रकार पंचायत उपचुनाव में भी महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है. गोविंदपुर बौरही में सरपंच पद का चुनाव होना है, जहां पर चार उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला आजमा रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक की जानी है, जिसको लेकर काफी लोगों में उत्साह देखते बन रहा है.
धनरूआ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह - मसौढ़ी अनुमंडल
Panchayat Election 2023: मसौढ़ी में पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 9 पंचायत में सुबह से ही वोटिंग की गई है. धनरूआ प्रखंड में ईवीएम के जरिए वोटिंग की जा रही है, जहां पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 28, 2023, 1:15 PM IST
कड़ी सुरक्षा में हो रहा है मतदान: गोविंदपुर बौरही पंचायत के पूर्व सरपंच अमिंदर प्रसाद की असमय मौत हो जाने के बाद यह पंचायत उपचुनाव किया जा रहा है, जिसके तहत सरपंच पद पर वोटिंग की जा रही है. धनरूआ के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि"धनरूआ के दो पंचायत में चुनाव हो रहे हैं लेकिन गोविंदपुर बौरही में वोटिंग के जरिए चुनाव हो रहा है. जहां पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, हर तरफ पुलिस की चौकसी बरती जा रही है."