बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वार्ड सचिव के लिए मसौढ़ी में वोटिंग, दीपक कुमार विजयी घोषित - पटना न्यूज

वार्ड सचिव के लिए मसौढ़ी में वोटिंग (Voting in Masaudhi for Ward Secretary) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. छोटकी मसौढ़ी के वार्ड नंबर 1 में 28 वोट से दीपक कुमार वार्ड सचिव के रूप में विजयी घोषित हुए हैं.

बिहार में वार्ड सचिव का चुनाव
बिहार में वार्ड सचिव का चुनाव

By

Published : Jan 31, 2022, 3:21 PM IST

पटना:पंचायत चुनाव के बाद अब बिहार में वार्ड सचिव का चुनाव (Election of Ward Secretary in Bihar) हो रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत के 245 वार्ड में भी ग्राम सभा के जरिए वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड सचिव का चुनाव किया जा रहा है. कहीं वोटिंग के जरिए तो कहीं सर्वसम्मति से इसका चुनाव कराया जा रहा है. वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य होते हैं. उसी की निगरानी में वार्ड सचिव का चुनाव होता है.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस- RJD की राह हुई अलग, बोले जगदानंद- 'तेजस्वी जल्द करेंगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'

मसौढ़ी प्रखंड के रेवा पंचायत के छोटकी मसौढ़ी के वार्ड नंबर 1 में भी इसके वोट डाले गए. जहां पर शांतिपूर्ण ढंग से महिलाओं की एक लंबी कतार नजर आई. इसमें सभी मतदाता उसी वार्ड के रहने वाले होते हैं. वार्ड नंबर 1 में 4 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी तय की है और सर्वसम्मति से सभी ने वोटिंग कराकर चुनाव कराने को कहा है. जिसको लेकर चुनाव वोटिंग के जरिए कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं, सभी 24 सीटों पर MLC का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अजीत शर्मा

इस वार्ड में 500 मतदाता हैं, जिसमें 305 मतदाताओं ने वोट किया. शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई है. छोटकी मसौढ़ी के वार्ड नंबर 1 में हुए इस चुनाव में 128 वोट से दीपक कुमार वार्ड सचिव के रूप में विजयी घोषित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details